लखनऊ। मिर्जापुर में रविवार को बारावफात के जुलूस में भड़काऊ नारेबाजी करने के आरोप में विंध्याचल पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सोमवार को सायं काल मामला दर्ज कर सक्रिय हुई थी। अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी भी गिरफ्तारी की जायेगी। जिले में रविवार को ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान विंध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा में आपत्तिजनक नारेबाजी की गई थी। जिसका वीडियो सोमवार को वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सजग हुई। आपत्ति जनक नारेबाजी के आरोप में 10 लोगों को चिंहित कर गिरफ्तार किया गया है। सीओ सिटी प्रभात राय ने बताया कि 10 अक्टुबर को जुलूस में आपत्ति जनक नारेबाजी का वीडियो वायरल हुआ। वह वीडियो विंध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा चौकी क्षेत्र का था । मामले को संज्ञान में लेते लोगो की पहचान कर अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है । नारेबाजी करने वाले अन्य लोगों पहचान किया जा रहा है। जिनकी जल्द गिरफ्तारी की जायेगी । मिलादुन्नबी के जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराया जा रहा था तो वही धमकी भरे नारेबाजी की जा रही थी। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने जुलूस को आगे बढ़वाया था । आपत्तिजनक नारेबाजी हिंदू बहुल इलाकों में भय फैलाने के लिए किया गया था । सीओ सिटी ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हैं।