Home uttarpradesh आरबीएसएस कॅालेज की चौथी छात्रा ने की आत्महत्या

आरबीएसएस कॅालेज की चौथी छात्रा ने की आत्महत्या

0

लखनऊ।उत्तर प्रदेश के सीतापुर के एक कॉलेज में तीन छात्राओं ने सात दिन के अंदर सुसाइड कर लिया। वहीं, एक छात्रा के हाथ की नस कटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के कमलापुर में स्थित आरबीएसएस कॉलेज की अंदर तीन छात्राओं के सात दिन के अंदर एक के बाद एक आत्महत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। तीनों लड़कियां नाबालिग हैं। तीनों लड़कियों का अंतिम संस्कार बिना पोस्टमार्टम ही कर दिया गया। पहले 11वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने आत्महत्या की। उसके बाद 12वीं में पढ़ने वाली दो छात्राओं ने आत्महत्या कर ली। जबकि 10वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने अपने हाथ की नस काट ली। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले में विद्यालय प्रशासन ने जांच कमेटी बैठाई है। परिजनों के मुताबिक, छात्राओं को प्रताड़ित किया जा रहा था। पुलिस ने पूरे मामले में स्वत संज्ञान लेकर मामले दर्ज कर लिया,ययय जिसके बाद तकरीबन एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल आत्महत्याओं के कारणों का खुलासा नहीं पाया है। वही पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version