कोटा ।खबर कोटा से हैं जहां आरटीयू के प्रोफेसर प्रमाण परमार के छात्रों से पास करने के बदले अस्मत मांगने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि कोटा में एक कॉलेज छात्रा को बगैर हेलमेट देखकर कांस्टेबल ने उसे रोका ,हेलमेट नहीं होने पर डांटा और छात्रा को दोस्ती करने और खुद के कमरे पर ले जाने का दबाव बनाने लगा । पुलिस कांस्टेबल की इस हरकत से परेशान छात्रा ने उस समय तो किसी तरह का बहाना बनाकर निकलना उचित समझा। लेकिन घर जाकर अपने परिजनों को जब घटना बताइ तो अपने पिता के साथ जाकर पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले की जानकारी दी ।जिसकी तथ्यात्मक जानकारी जुटाने के बाद पुलिस अधीक्षक ने दोषी कांस्टेबल कैलाश को लाइन हाजिर कर दिया। अब पुलिस की विभागीय जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ और भी अनुशासनात्मक कार्यवाही हो सकती है।