उतरकाशी- यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामता के पास चारधाम यात्रियों की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।बस में मध्य प्रदेश के 40 तीर्थयात्री सवार थे ।दुर्घटना यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा और बर्निगार्ड के बीच हुई। ये बस खांई में गिर जाने से दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में 28 यात्रियों की मौत हो गई। वहीं अन्य घायलों को बचाने में एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है।
घायल तीर्थयात्रियों को स्थानीय अस्पताल में कराया भर्ती
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के तीर्थयात्रियों की बस हरिद्वार से रविवार सुबह 10:00 बजे चली थी ,जो यहां दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घायलों को रेस्क्यू किया जा रहा है। एनडीआरएफ और एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। जिला अधिकारी अभिषेक रुहेला ने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं ।