श्रीमाधोपुर । हाल ही में जारी एसएससी सीपीओ एवं एसएससी फेज_XII का रिजल्ट घोषित किया गया है। जिसमें श्रीमाधोपुर के विनायक कोचिंग क्लासेज के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर अपना प्रचम लहराया है । श्रीमाधोपुर क्षेत्र में चल रही चर्चाओं को एक बार फिर गर्म कर दिया है कि विनायक कोचिंग क्लासेस क्षेत्र में है सबसे बेस्ट, छात्र-छात्राओं की माने तो विनायक कोचिंग क्लासेस का नाम ऐसे ही नहीं आ रहा चर्चाओं में अध्यापकों के द्वारा भरपूर मेहनत करवाई जाती हेै।
निर्देशक संयोग भावरिया ने बताया कि हाल ही में जारी को सीपीओ एवं एसएससी फेज_Xl l में विनायक के दर्जन भर अभ्यर्थी सफल हुए जिनमें सीपीओ एसआई में मोहित चौधरी, नितेश सैनी, विकास डांगी सुनील कुमार, राहुल सिंह व मुकेश ने सफलता प्राप्त की एसएससी फेज_Xl l में योगिता कुमावत,चेष्टा सैनी,कृतिका कुमावत व सुनील वर्मा ने सफलता प्राप्त की है।
सभी सफल अभ्यर्थियों को विनायक क्लासेज में माला पहनाकर मोमेंटो के साथ सम्मानित किया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का संचालन हिंदी विषय विशेषज्ञ मुकेश कटारिया सर ने किया इस अवसर पर एमडी राकेश, महेंद्र, मनीष शर्मा ,ओमप्रकाश स्वामी एवं जीके उपस्थित रहे!
विनायक कोचिंग के अध्यक्ष एसएससी सीपीओ, एसआईप्री, एसएससीफेज _XII में हुए सफल
- Advertisement -
- Advertisement -