लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
नवीन कुमावत
किशनगढ़ रेनवाल। कस्बे की वाल्मिकी समाज धर्मशाला में सोमवार को पंखुड़ी फाउंडेशन के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद वाल्मिकी ने सायंकालीन पाठशाला का शुभारंभ किया। इसमें समाज के बच्चों को साक्षर करने का संकल्प लिया गया है।
इस दौरान सुनील जैदिया, पूर्व भादवा सरपंच रतन भादवा, अजय जैदिया, गौतम, गुलाब, राकेश, डिम्पल, नरेंद्र जैदिया, विशाल सहित कई मोहल्लेवासी मौजूद रहे।