Home education टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान

टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने रखे प्रभावशाली विचार

टीबी उन्मूलन के लिए बेहद जरूरी है सामाजिक सहभागिता : डॉ. प्रदीप कटारिया

भावना सालवी रही प्रथम, अब राज्य स्तर पर लेगी भाग, श्रेष्ठ रहे विद्यार्थियों को किया सम्मानित

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान को गति देने और समाज में टीबी व तंबाकू के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जिला क्षय रोग निवारण केंद्र में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न ब्लॉकों से चयनित विद्यार्थियों ने भाग लिया और टीबी के दुष्प्रभावों, तंबाकू सेवन के खतरों, बीमारी के कारणों, लक्षणों और बचाव के उपायों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस दौरान प्रतियोगिता में श्रेष्ठ रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, साथलियास, सहाड़ा की छात्रा भावना सालवी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। अब वह 20 मार्च 2025 को जयपुर स्थित होटल गणगौर, एमआई रोड में आयोजित राज्य स्तरीय आयोजन में भीलवाड़ा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी. पी. गोस्वामी ने कहा, कि “युवाओं की भागीदारी और संकल्प ही देश को टीबी मुक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास के साथ अपने विचार रखते हुए टीबी मुक्त समाज के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि टीबी एक गंभीर बीमारी है, लेकिन समय पर उपचार से इसे पूरी तरह ठीक किया जा सकता है। विद्यार्थियों ने आमजन से तंबाकू छोड़ने, बीमारी के प्रति जागरूक रहने और समय पर जांच व इलाज कराने की अपील की। जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ. प्रदीप कटारिया ने बताया कि टीबी उन्मूलन के लिए सामाजिक सहभागिता बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में टीबी की जांच व इलाज निःशुल्क उपलब्ध है और लोग बिना झिझक स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर उपचार कराएं। इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों ने स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए अपना योगदान देने का संकल्प लिया। उन्होंने अपने परिवार, मित्रों और समुदाय को भी इस विषय पर जागरूक करने का प्रण लिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version