Home latest श्रीमोहनलाल श्रीलाल मंडोवरा चेरिटेबल ट्रस्ट ने किए 101 परिंडे वितरित

श्रीमोहनलाल श्रीलाल मंडोवरा चेरिटेबल ट्रस्ट ने किए 101 परिंडे वितरित

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) जिले के हमीरगढ़ में श्रीमोहनलाल श्रीलाल मंडोवरा चेरीटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान परिंडा वितरण किया गया। ट्रस्टी आशा मंडोवरा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था के उद्देश्य से 101 परिंडे वितरित किए गए। इस दौरान समाजसेवी रतन लाल मंडोवरा, भाजपा मंडल महामंत्री जगदीश वैष्णव, शक्तिकेन्द्र सहसंयोजक दिनेश व्यास, मोहन भारती, विधायक प्रतिनिधि राकेश सुथार, सुरेश खटीक, भगवान आचार्य, चतरा गाडरी, प्रभु गाडरी, पप्पु माली, भूपेंद्र राठौड़, रतन गाडरी, रतन गुर्जर, सीताराम मंडोवरा, मिठूू बावरी, गोरीशंकर बावरी, राजु गाडरी, कैलाश गाडरी, हर्षिता जोशी, अनिल छीपा आदि उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version