Home latest समाजसेवी जगदीश चंद्र मानसिंहका का वरिष्ठ नागरिक मंच ने किया सम्मान

समाजसेवी जगदीश चंद्र मानसिंहका का वरिष्ठ नागरिक मंच ने किया सम्मान

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जगदीश चंद्र मानसिंहका की वयोवृद्ध अवस्था होने के बावजूद, उनका उत्साह और मंच के प्रति निष्ठा आज भी अनुकरणीय है: मदन खटोड

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) वरिष्ठ नागरिक मंच ने शनिवार को एक गरिमामय लेकिन सादे समारोह का आयोजन कर समाज सेवी और मंच के संस्थापक सदस्य जगदीश चंद्र मानसिंहका का अभिनंदन किया। इसमें शहर के कई गणमान्य नागरिक और मंच के सदस्य उपस्थित थे। मंच के अध्यक्ष मदन खटोड ने इस अवसर पर मानसिंहका के वरिष्ठ नागरिक मंच के प्रति समर्पण और योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि मानसिंहका मंच के उन आधार स्तंभों में से एक हैं, जिन्होंने इसकी स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और तब से लेकर आज तक वे वरिष्ठ नागरिकों के हितों के लिए सदैव तत्पर रहे हैं। खटोड ने आगे कहा कि मानसिंहका की वयोवृद्ध अवस्था होने के बावजूद, उनका उत्साह और मंच के प्रति निष्ठा आज भी अनुकरणीय है। वे न केवल मंच के कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं, बल्कि अपने अनुभव और मार्गदर्शन से भी सभी को लाभान्वित करते हैं। समारोह के दौरान, मंच के अध्यक्ष मदन खटोड और अन्य पदाधिकारियों ने जगदीश चंद्र मानसिंहका को एक स्मृति चिन्ह भेंट किया और उन्हें केसरिया दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। यह सम्मान वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के प्रति उनकी अटूट सेवा और समर्पण के प्रतीक के रूप में दिया गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी ज्ञानमल खटीक भी उपस्थित थे। उन्होंने अपने संबोधन में मानसिंहका के बहुआयामी व्यक्तित्व और समाज सेवा के प्रति उनके समर्पण की प्रशंसा की। खटीक ने कहा कि मानसिंहका न केवल वरिष्ठ नागरिक मंच के साथ जुड़े हुए हैं, बल्कि विभिन्न अन्य सामाजिक और सेवा कार्यों में भी सक्रिय रूप से योगदान देते रहे हैं। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से अपील की कि वे मानसिंहका से प्रेरणा लें और समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढक़र हिस्सा लें। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक मंच के उपाध्यक्ष बसंतीलाल और उमाशंकर, शैलेंद्र चौधरी सहित कई अन्य पदाधिकारी और सदस्यगण भी मौजूद थे। सभी ने मानसिंहका के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया और उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version