लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर। श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति द्वारा बीती रात श्री लक्ष्मी नाथ मंदिर परिसर में ठाकुर जी संग महारास एवं ” फूलों की होली “कार्यक्रम का आयोजन किया गया।समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि जिला प्रशासन राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर तथा श्री लक्ष्मी नाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में श्री गिरिराज लोक कला संस्थान गोवर्धन (मथुरा) के गिरधर गोपाल शर्मा एंड पार्टी के द्वारा ठाकुर जी संग महारास एवं फूलों की होली, बरसाने की लठ्ठमार होली, मयूर नृत्य, डांडिया रास, दान लीला आदि रंगारंग कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुतियां दी गई।कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि, राष्ट्रीय संत श्री सरजू दास जी महाराज ,मुख्य अतिथि बीकानेर विधायक श्री जेठानंद व्यास, विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी की शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़, भाजपा महासचिव मोहन सुराणा नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका, भाजपा पूर्व अध्यक्ष सत्य प्रकाश आचार्य, नगर निगम के पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा, बीकानेर व्यापार मंडल अध्यक्ष जुगल राठी, हिंदू जागरण मंच के संयोजक कैलाश भार्गव नगर निगम के उपायुक्त पयशपाल आहूजा भाजपा के वरिष्ठ नेता जे पी ब्यास, बीकानेर विकास प्राधिकरण के लेखाधिकारी दयानिधि तिवारी, पार्षद किशोर आचार्य उपस्थित थे।अतिथियों का स्वागत शिवचंद तिवारी,अशोक सोनी ,विनोद महात्मा, निर्मल आचार्य, अनिल सोनी, बजरंग लाल व्यास, चंद्रपाल, शिव प्रकाश सोनी, शशिमोहन दरगड़, आज़ाद पुरोहित धीरज जैन, हरि प्रकाश सोनी, गिरीराज खैरीवाल दीपक महात्मा ने किया ।