लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
लोसल (सीकर) से ओम प्रकाश सैनी
लोसल l वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर संसद में हुई वोटिंग में सीकर सांसद अमराराम को बिल के विरोध में वोट करने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर सांसद को हिंदू विरोधी, देशद्रोही व गद्दार बताते हुए टिप्पणी करने के मामले में सोशल मीडिया यूजर के खिलाफ तथा पोस्ट को शेयर करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर लोसल में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा कामरेड भागीरथ नेतड़ के नेतृत्व में लोसल पुलिस थाने में पहुंचकर थाना अधिकारी को रिपोर्ट दी गई । रिपोर्ट में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है। इसके साथ ही पुलिस थाने पर कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने नारेबाजी भी की।
दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होने पर कार्यकर्ताओं ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इस दौरान कांग्रेस व माकपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।