राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई

0
44
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक) । शहर सहित उपखंड क्षेत्र में गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि मनाई गई ।इस अवसर पर सभी सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों सहित सरकारी एवं निजी विद्यालयों में राष्ट्रपिता गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई ।विद्यालयों में बाल सभाएं आयोजित कर महात्मा गांधी जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया ।मुख्य रूप से उपखंड स्तरीय कार्यक्रम शहर के पीएम श्री महात्मा गांधी विधालय मे उपखंड प्रशासन की ओर से आयोजित किया जाकर महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया गया । इस दौरान महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। पुण्यतिथि पर विद्यालय परिसर में राम नाम कीर्तन का आयोजन किया गया।

इस दौरान महात्मा गांधी के प्रिय भजन “वैष्णव जन तो तेने कहिए” रघुपति राघव राजा राम” साबरमती के संत तूने, जैसे अनेक भजन गाये गए। इसके बाद अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वतंत्रता संग्राम मे अपने प्राणों की आहुति देने वालों शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर नमन किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी शत्रुघ्न सिंह गुर्जर, तहसीलदार प्रवीण सैनी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी गिरीश कटारिया , महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी गरिमा शर्मा ,वन विभाग अधिकारी संजय , नगरपालिका से रविझावा एवं विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे ।

- Advertisement -
Previous articleसेना भर्ती रैली एक से 9 फरवरी तक
Next articleजनता से किए गए वादों को पूरा कर रही भाजपा सरकार
loktodaynews
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here