Home education राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क 

अजमेर (नितिन मेहरा)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के दौरान बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने अजमेर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा की सुचारू व्यवस्था और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न विद्यालयों का दौरा किया। इसमें राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय वैशाली नगर, राजकीय केंद्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरानी मंडी, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रामनगर एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फायसागर का निरीक्षण किया गया। परीक्षा केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं सुचारू पाई गईं।

परीक्षार्थियों के लिए अनुकूल वातावरण सुनिश्चित किया गया तथा परीक्षा संचालन की प्रक्रियाओं का बारीकी से अवलोकन किया गया। बोर्ड सचिव ने परीक्षा केंद्रों के अधीक्षकों एवं पर्यवेक्षकों से चर्चा कर परीक्षा संचालन की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश भी प्रदान किए। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता बनाए रखना प्राथमिकता है और इसके लिए कड़े निरीक्षण किए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान बोर्ड के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न हुई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version