Home latest आत्मा योजना: प्रगतिशील किसानों का दल अन्तरा राज्यीय कृषक भ्रमण के लिए...

आत्मा योजना: प्रगतिशील किसानों का दल अन्तरा राज्यीय कृषक भ्रमण के लिए रवाना

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क 

पाॅलीहाउस व अनार उत्पादन तकनीकी की जानकारी लेने के साथ जोबेनेर कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किसान मेलें में लेंगे भाग
विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर। कृषि विभाग द्वारा आत्मा परियोजना के तहत कृषि भवन व सहायक निदेशक कृषि कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ से शनिवार को 50-50 युवा प्रगतिशील कृषकों के दल को 5 दिवसीय प्रशिक्षण व भ्रमण हेतु रवाना किया गया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक कृषि मदन लाल, उप परियोजना निदेशक आत्मा ममता, सहायक निदेशक कृषि भैराराम गोदारा ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। कृषि अधिकारी उद्यान मुकेश गहलोत ने बताया कि जिले में अनार उत्पादन व पाॅलीहाउस में संरक्षित खेती की व्यापक सम्भावनाओं के मध्यनजर आत्मा परियोजना के तहत किसानों को राज्य के उन्नत उद्यानिकी केन्द्र भेड़ अनुसंधान केन्द्र फतेहपुर सीकर, केवीके एवं कृषि अनुसधान केन्द्र फतेहपुर, अनार उत्कृष्टता केन्द्र, ढ़िढ़ोल बस्सी फ़ार्म, कृषि अनुसंधान केन्द्र दुर्गापुरा जयपुर, 10 मार्च को जोबनेर कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किसान मेलें का भ्रमण करवाया जावेगा जिससे किसान नव कृषि-उद्यानिकी तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी आय बढ़ा सकें।

गहलोत ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत अनार फल बगीचा स्थापना व पाॅलीहाउस स्थापना पर अनुदान दिये जाने का प्रावधान है। बीकानेर क्षेत्र के किसान पॉलीहाउस में खीरे की खेती से अच्छा लाभ कमा रहे हैं। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत सरक्षित खेती कार्यक्रम के तहत पॉलीहाउस स्थापना पर उद्यान विभाग द्वारा सामान्य किसान को 50 प्रतिशत तक अनुदान देय है। वहीं अनुसूचित जाति, जनजाति किसानों को 70 प्रतिशत तक अनुदान देय है। इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति, जनजाति, लघु व सीमांत कृषकों को 95 प्रतिशत अनुदान दिए जाने का भी प्रावधान है। आत्मा परियोजना के तहत प्रगतिशील किसान 8 से 12 मार्च तक अन्तरा राज्य भ्रमण पर रहेंगे। प्रशिक्षण प्रभारी भंवर पंचार तथा परतनाथ, सहायक कृषि अधिकारी तथा सह प्रभारी मनोज मुंड, कृषि पर्यवेक्षक दल के साथ बसों में रवाना हुए। कार्यक्रम में कृषि विभागीय अधिकारी धन्ना राम बेरड़, देवेन्द्र सिंह, राजेन्द्र कुमार पहाड़िया, मालाराम जाट, कुसुम, सहायक प्रशासनिक अधिकारी जंगबीर बेनीवाल व प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version