लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
गौ सेवा संकल्प के साथ मनाया जन्मदिन
जयपुर,। (आर एन सांवरिया) पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के जन्मदिन पर हजारों नागरिकों ने सिविल लाइंस स्थित उनके निवास पर पहुंच कर जन्मदिन की बधाइयां दी, आज सुबह से ही ढोल नगाड़े लेकर मिठाई और साफे लेकर लोग खाचरियावास हाउस पहुंचने लगे थे, सुबह 8:00 बजे प्रताप सिंह खाचरियावास सोडाला स्थित प्रसिद्ध बैकुंठ नाथ मंदिर पहुंचे।
वहां भगवान की पूजा अर्चना कर गायों की पूजा कर उन्हें गुड और चारा खिलाकर गौ सेवा संकल्प दिवस के रूप में अपना जन्मदिन मनाया, आज जयपुर के सभी क्षेत्रों से लोग जुलूस बनाकर नारे लगाते हुए प्रताप सिंह जिंदाबाद प्रताप सिंह संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं के नारे लगाते हुए पहुंच रहे थे शाम को देर तक लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था।
खाचरियावास ने कहा कि जन संघर्ष के रास्ते पर चलकर मैं यहां तक पहुंचा हूं लोगों का प्यार और उनसे जुड़ाव मेरी ताकत है प्रदेश के लोगों के हितों के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया की जयपुर और प्रदेश के लोगों को जब भी उनकी जरूरत होगी यह सड़कों पर उतरकर सरकार को उनका काम करने के लिए मजबूर करेंगे।
खाचरियावास को आज प्रदेश के कांग्रेस बीजेपी के सभी बड़े नेताओं ने फोन करके और सोशल मीडिया पर बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।