Home latest पीएम मोदी, सीएम भजनलाल और कांग्रेस नेताओं पर ये क्या बोल...

पीएम मोदी, सीएम भजनलाल और कांग्रेस नेताओं पर ये क्या बोल गए डोटासरा

0

सोनिया- राहुल गाँधी पर ईडी की कार्रवाई का विरोध

पीएम मोदी, सीएम भजनलाल, कांग्रेस नेताओं पर भी जमकर साधा निशाना

कार्यकर्ता जेल जाने को तैयार रहे – गहलोत

भाजपाई मूर्तियां धोने की जगह अपने मन को साफ करे – जूली

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी- राहुल गांधी समेत देशभर में कांग्रेस नेताओं पर  ईडी की कार्रवाई के विरोध में बुधवार को ईडी कार्यालय पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा की ये वक्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं का है। आप जमकर पार्टी को मजबूत करने का काम करें, संघर्ष में साथी बने, इंदिरा जी जेल गई थी तब हम लोग भी जेल गए थे। आप भी तैयारी रखे,जरुरत पड़े तो आप पीछे नही हटे, आपमें प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए की अगर जेल भरो अभियान चलेगा तो कांग्रेस का सबसे पहले में जाऊंगा, येे आप में होना चाहिए। धरने को संबोधित करते हुए अधिकांश नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार पर कांग्रेस और विरोधी पार्टियों के नेताओं पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया ।

टीकाराम जूली बोले भाजपाई पहले मन को धोएं फिर मूर्तियों को धोएं- 

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बोेृले ये ेभाजपा के लोग एक दलित के मंदिर जाने पर मंदिर में गंगाजल का छिड़काव करते हैं और अंबेडकर जंयती पर बाबा साहेब की मूर्तियां धोने का नाटक करते हैं। इन्हें मूर्तियां धोने से पहले अपने मन के मेल को धोना चाहिए। जो नफरत इनके दिलों में दलित, आदिवासियों और अल्पसंख्यक वर्ग के प्रति है उसे तो दूर करें।

जिसने प्रधानमंत्री पद ठुकरा दिया उसकी क्या होड़ करोगे-जूली

 टीकाराम जूली का कहना है की ये बार बार ईडी का भय दिखाकर राहुल गांधी और सोनिया गांधी को डरान ेकी कोशिश करते हैं। लेकिन जिस सोनिया गा्ंधी ने प्रधानमंत्री का पद ठुकरा दिया हो उस पर क्या भ्रष्टाचार के आरोप लगाओगे। जिस राहुल गांधी की एकता के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाली हो जिसने अध्यक्ष पद छोड़ दिया हो उसे क्या डरोआगे। जूली ने कहा की कांग्रेस नेताओँ की फितरत ही बलिदान की रही है। चाहे महात्मा गांधी हो, जवाहर लाल नेहरु, इंदिरा गा्ंधी , राजीव गांधी सबने देश के लिए बलिदान दिया। केंद्र सरकार लगातार देश में कोई विकास नहीं कर सिर्फ विरोधियों को डराने का काम कर रही है। लेकिन कांग्रएस का आम कार्यकर्ता इनसे डरने वाला नहीं है।

गोविंद सिंह डोटासरा ने कई मुद्दों पर सरकार  को घेऱा

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने धरने को संबोधित करते हुए कहा की  भारतीय जनता पार्टी की दमनकारी नीति और जिस प्रकार से 10 11 साल से हर उस नेता को प्रताड़ित करने का काम कर रहे हैं ,हर उसे नेता के खिलाफ माहौल बनाने का काम कर रहे हैं, जो जनता की आवाज बन करके जनता के मुद्दों को सरकार के सामने रख रहा है । राहुल गांधी सरकार से  आंख में आंख मिलाकर केे बात कर रहा है तो ये सरकार से बर्दाश्त नहीं हो रहा । ़ डोटासरा ने कहा की आप बताइए मोदी जी  आपनेे 2014 में जो बच्चों को बेरोजगारों को रोजगार देने का  वादा किया था उसका क्या हुआ ?आपने महंगाई कम करने की बात की थी उसका क्या हुआ ?आपने किसानों की आमदनी दुगुनी करने की बात की थी उसका क्या हुआ ? आपने लायन ऑर्डर की बात की थी उसका क्या हुआ ? आपने जितने वादे किए  थे  चाहे 15 लाख प्रति व्यक्ति के खाते में लाने की बात हो उन तमाम बातों का क्या हुआ? जब पूछने की शुरुआत हुई तो उनकी तरफ से ध्यान हटाने के लिए आपने केंद्रीय जाच एजेंसियों का दुरुपयोग करना शुरु कर दिया।  जब से मोदी जी आए हैं कि मैं इस देश को कांग्रेस मुक्त देश बना दूंगा वह कांग्रेस मुक्त देश नहीं बना पाए लेकिन हमारे तमाम नेताओं के खिलाफ देशभर में  मुकदमें  दर्ज कर रहे हैं।  इनकम टैक्स, सीबीआई, ईडी  भेज रहे हैं जो इस सरकार से पूछ रहे हैं कि आपने जो वादे किए थे उनका क्या हुआ ? लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए आप क्या कर रहे हो ? इस देश के विकास के लिए क्या कर रहे हो? इस देश में नफरत क्यों फैला रहे हो? इस देश के भाईचारे को क्यों खत्म करना चाहते हो? उन सब लोगों के खिलाफ यह लोग मुकदमें दर्ज करने का काम कर रहे हैं।

पहले राहुल को बदनाम करने की कोशिश की अब ईडी से डरा रहे हैं?

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा की पहले आपने राहल गांधी को बदनाम करने की कोशिश की। जब वे इससे नहीं डरे और सरकार की  आंख में आंख मिलाकर के बात करने लगे  तो आप  ईडी – सीबीआई का डर दिका रहे हाै।  नरेंद्र मोदी आज तक कोई विजन की कोई बात नहीं कि, देश के नौजवानों का भविष्य क्या होगा ,महंगाई कैसे कम होगी,  इस पर कोई बात नहीं की, गरीबी रेखा से लोगों कैसे बाहर निकल जाए ?उस पर कोई चर्चा नहीं, इंफ्रास्ट्रक्चर की कोई बात नहीं है।

75 साल से ऊपर के नेताओँ को घर बैठाया

डोटासरा यही नहीं रुके उन्होंने आरोप लगाया की मोदी जी ने अपनी पार्टी में ही वरिष्ठ नेताओं को 75 साल का बताकर घर बैठा दिया। पहले लालकृष्ण आडवणी, मूरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन, तमाम सीनियर नेताओं को घर बैैठा दिया लेकिन जब खुद का नंबर आया तो जाकर नागपुपर में संघ प्रमुख के पैर पकड़ लिए।   बस विपक्षी नेताओँ को  इनकम टैक्स ,सीबीआई और ईडी से डराकर प्रदेशों में भी सरकारे बना ली। जहां हुआ मतदाता सूची में घालमेल कर दिया।

मुख्यमंत्री पर भी बोला हमला

डोटासरा ने धरने का संबोधित करते हुए  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर भी जोरदार हमला बोला। बोले आजकल  मुख्यमंत्री जी नया मॉडल लाए है हारे हुए नेताओं से फीते कटवाने का । जिनको जनता ने नकार दिया उनकी राय पर काम हो रहे हैं। मुख्यमंत्री जी सिर्फ आरएसएस वालों की बात मानते हैं।

दिल्ली से लेकर ब्लॅाक स्तर पर आरएसएस विचारधारा के लोगों को भरा जा रहा है

डोटासरा ने कहा की दिल्ली से लेकर छोटे- छोटे स्थानों पर सिर्फ आरएसएस वालों का चयन किया जा रहा है। इससे सारा सिस्टम गड़बड़ा गया है। जो विरोध करता है उसके खिलाफ केंद्रीय एंजिसियों का दबाव डाला जा रहा है। ये लोकतंत्र के लिए सही नहीं है।

बीेजेपी नेता माल बटोरकर विदेश जाने तक का आरोप लगा दिया

गोविंद सिंह डोटासरा ने बीेजेेपी के बड़े नेताओं पर भ्रष्टाचार का माल बटोरकर विदेश भागने का  आरोप तक लगा दिया। क्योंकि किसी के भी खिलाफ चालान पेश करने से पूर्व उसे सूचना देना होता है। लेकिन ये सूचना नहीं देते। सरकार लगातार परेशान कर रही है। केंद्र सरकार चाहती है की गांधी परिवार डर जाए तो पूरा देश डर जाएगा। लेकिन वे ये भूल रहे हैं की न तो गा्ंधी परिवार डरेगा और देशवासी।

पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर भी बरसे डोटासरा

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा की हमारी सरकार से भी गलतियां हुई है यदि वे 14 मुकदने होने पर मदन दिलावर को जेल भेज देते तो आज वो शिक्षा मंत्री नहीं होता। जिस पर 14 मुकदमें हो वो इस प्रदेश का शिक्षा मंत्री है जो कभी भी कोई भी बयान जारी कर देता है। न जाने कैसे उन्हे शिक्षा मंत्री बना दिया जो शिक्षा का बट्टा बैठाने में लगा है।

प्रतापसिह – इंदिरा मीणा की तारीफ- बोले एसडीएम से भी हिसाब- किताब कर लेते 

गोविंद सिंह डोटासरा ने ईडी की कार्रवाई के बाद प्रताप सिंह खाचरियावास की तारीफ की । उन्होंने कहा की प्रताप सिंह जी पर ईडी ने दूसरी बार कार्रवाई की है। दोनों बार डराने की कोशिश की गई। लेकिन हमारा शेर डरा नहीं । प्रताप जी हम आपके साथ है। प्रताप सिंह जी सरकार के खिलाफ आवाज उठाते है इसलिेए उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। इससे पहले मेरे ऊपर भी ईडी ने जांच की। हमारे कई नेता ईडी के निशाने पर है लेकिन हम डरने वाले नहीं है। खाचरियावास ने जिस तरीके से जवाब दिया हम सलूट करते हैं।

इंदिरा मीणा से बोले हिसाब बराबर कर लेती

गोविंद सिंह डोटासरा बोले इंदिरा मीणा ने कोई गलत नहीं किया। ज्यादा अच्छा रहता यदि वे एसडीएम से भी हिसाब- किताब कर लेती। उन्होंने कहा की इंदिरा मीणा का विरोध जायज है। क्योंकि जिस सर्किल का काम किया गया था उस पर पूर्व में लगी शिलान्यास पट्टिका को कैसै हटाया जा सकता है। यदि हटा दिया गया तो उसे फिर से लगाना भी प्रशासन का दायित्व होता है। एसडीएम मैं मैं कर रहा था जबकि उसे संविधान के अनुरुप कार्य करना है। इंदिरा मीणा विधायक है उनका विरोध जायज है । वे जनप्रतिनिधि है उन्हें नजर अंदाज किया जा रहा था।

कांग्रेस के 10-20 नेताओं ने सरकार के खिलाफ बोलना शुरु किया तो जवाब देना मुश्किल  हो जाएगा

गोविंद सिंह डोटासरा ने साफ तौर पर कांग्रेस के  वरिष्ठ नेताओं पर आरोप लगाया की  10-20 वरिष्ठ नेता  जो मैं- मैं की लड़ाई में आगे है उन्होंने जब सरकार के खिलाफ बोलना शुरु कर दिया तो सरकार को जवाब देना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा की हमारे कुछ नेता रात में 2 बजे तक सरकार से बातें करते है। यदि उन्होंने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया तो परेशानी खड़ी हो जाएगी। उन्होंने कहा की अब समय आ गया है जब सरकार को आईना दिखा दिया जाए। सरकार के साथ की गलबहियां त्यागनी होगी। कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर संघर्ष करना होगा। डोटासरा ने सभी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ सडक पर संघर्ष करने का आह्वान किया।

17 को जिला मुख्यालय और 18 को ब्लॅाक मुख्यालय  पर होगा प्रदर्शन

गोविंद सिंह डोटासरा ने 17 अप्रेल को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर और 18 को ब्लॅाक मुख्यालयों पर धरना ् प्रदर्शन करने की घोषणा की।  धरने का मंच संचालन प्रवक्ता आर सी चौधरी ने किया। धरने पर प्रताप सिंह खाचरियावास, इंदिरा मीणा,शकुंतला रावत, विधायक अमीन कागजी, रफीक खान, आर आर तिवाड़ी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version