- Advertisement -
ण१राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के जन्मदिवस के अवसर पर आज पीसीसी वॉर रूम, जयपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी व सांसद सुखजिन्दर सिंह रंधावा, सचिव सह प्रभारी रूत्विक मकवाना, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस विधायक, प्रत्याशी एवं हजारों कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।
इस अवसर पर प्रदेशभर में रक्तदान शिविर, मरीजों को फल वितरण, गायों को गुड़-चारा खिलाने तथा गरीबों को निःशुल्क भोजन कराने जैसे सेवा कार्य आयोजित किए गए। डोटासरा ने सभी कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों का आभार जताया और बताया कि जन्मदिन को भी उन्होंने पार्टी के “वोट चोर, गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान को समर्पित किया है। इस दौरान 7800 से अधिक कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर कर समर्थन दिया।
डोटासरा का राजनीतिक सफर
मीडिया से बातचीत में डोटासरा ने कहा कि एक शिक्षक व किसान परिवार से निकलकर उन्हें कांग्रेस ने प्रधान, विधायक, शिक्षा मंत्री और प्रदेशाध्यक्ष जैसे अवसर दिए हैं। प्रदेशाध्यक्ष के रूप में उनके 5 वर्ष पूरे हो चुके हैं और वे जीवनपर्यंत पार्टी व जनता की सेवा करते रहेंगे।
भाजपा सरकार पर निशाना
उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र और प्रदेश सरकार जनता को ठगने का काम कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहले चुनाव झूठे वादों पर, दूसरा सेना के शौर्य के पीछे छुपकर और तीसरा चुनाव वोट चोरी से जीता।
किसानों की आय दोगुनी करने का वादा पूरा नहीं हुआ।
महंगाई, जीएसटी और विदेश नीति सब विफल रहे।
राजस्थान में सरकार केवल केन्द्र से आयी “पर्चियों” पर चल रही है।
शिक्षा विभाग में हाल ही में हुए 5000 प्रिंसिपल स्थानांतरण को उन्होंने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का उदाहरण बताया।
जनता के बीच जाने का आह्वान
उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनता के सुख-दुख में भागीदार बनने, भाजपा की नाकामियों को उजागर करने और आने वाले निकाय व पंचायती राज चुनावों में भाजपा को सबक सिखाने का आह्वान किया।
अंत में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
- Advertisement -

















































