लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
लोगों को जन्म मृत्यु विवाह पंजीकरण सहित अन्य कार्यों के लिए करना पड़ता है घन्टो इंतजार
लोसल। भाजपा राज में सरकारी कार्यलयो में अधिकारी करते हैं अपनी मनमानी। ऑफिसो में ना तो आने का समय ना ही जाने का समय।आपको बता दे कि लोसल नगर पालिका के अधिकारी ममता चौधरी ने जब से यहां का पदभार संभाला है जब से चौधरी नही आती है समय पर लोगों ने ईओ के आने जाने का समय को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं । लोगों ने बताया कि पालिका कार्यालय से जुड़े रोजमर्रा जिंदगी के कामों के लिए लोगों को अधिकारी के हस्ताक्षर को लेकर इतंजार करना पड़ता है । लोगों ने यह भी कहा कि जब राज्य में कांग्रेस राज था उस समय लोगों के कामो के लिए इधर उधर भटकना नही पड़ता था लेकिन जब से राज्य में भाजपा की सरकार बनी है तब से सरकारी महकमों के अधिकारी कर रहे है अपनी मनमानी। सबसे बड़ा सवाल है कि जब संस्थातंत्र के अधिकारी ही ऑफिस लेट आते हैं तो तब सरकारी महकमें राम भरोसे ही चलेंगे। यहां ईओ अवकाश के बाद सोमवार को लौटी तो समय पर नही पहुची ओर समय से पहले ऑफिस सेनिकल गई । मंगलवार को भी ईओ करिबन ढेड़ बजे आई और सवा चार बजे ऑफिस कार्यलय की छुट्टी से पहले ही निकल गई । जब भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार ने अपनी सपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद ही सबसे पहले सभी सरकारी कार्यलयों के अधिकारियों को चेताया था कि सब अपना ऑफिस आने का समय बदले सबको 9:30 बजे तक आना होगा लेकिन यहां तो मुख्यमंत्री की बातों का कोई महत्व नहीं नजर आ रहा है। ईओ के केबिन पर लगा रहता है ताला। धोद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के रहे प्रत्याशी जगदीश दानोदिया ने बताया कि राजतंत्र चाहें किसी का भी हो लेकिन जो अधिकारी सरकारी महकमों में कार्यरत हैं उनको अपने कार्यलय में समय पर आना चाहिए और जनता की समस्याओं का समाधान करना चाहिए अगर इस तरह की ड्यूटी को लेकर कोई भी अधिकारी मनमानी करता है तो उसके खिलाफ उच्चाधिकारियों को कार्यवाही करनी चाहिए ।