लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
क्रियान्वयन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता, प्रभारी सचिव कृष्ण कुणाल ने ली बैठक
विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर । जिला प्रभारी सचिव कृष्ण कुणाल ने कहा कि बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी स्तर पर लापरवाही नहीं हो।
जिला प्रभारी सचिव बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणाओं, राइजिंग राजस्थान एमओयू प्रगति तथा सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2024-25 की बजट घोषणाओं की प्रभावी क्रियान्विति हो, यह सुनिश्चित किया जाए। किसी घोषणा के क्रियान्वयन में कोई परेशानी हो तो उच्च स्तर पर इसकी जानकारी दें। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2025-26 की घोषणाओं को तत्काल अमली जामा पहनाने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने दोनों वित्तीय वर्षों में बीकानेर से जुड़ी 187 घोषणाओं की समीक्षा की। साथी इस वित्तीय वर्ष की घोषणाओं के भूमि आवंटन की स्थिति को जाना।
प्रभारी सचिव ने कहा कि राइजिंग राजस्थान के दौरान हुए सभी एमओयू की क्रियान्विति सुनिश्चित की जाए। यह धरातल पर उतरें। उच्च स्तर पर इनकी नियमित समीक्षा होती है। सभी अधिकारी इसकी गंभीरता समझें। प्रभारी सचिव में ग्रीष्मकाल में हीट वेव की संभावनाओं के मद्देनजर समयबद्ध तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जलदाय, विद्युत तथा चिकित्सा विभाग पुख्ता तैयारी करें। सभी संबंधित विभागों में आपसी समन्वय रहे।
इस दौरान जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त अपर्णा गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, अतिरिक्त कलेक्टर (प्रशासन) रामावतार कुमावत, अतिरिक्त कलेक्टर (नगर) रमेश देव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।