लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन वसुधा शाखा द्वारा शीतला सप्तमी के अवसर पर महात्मा गांधी हॉस्पिटल के शिशु वार्ड में एडमिट महिलाओं को और उनके परिवार को हरी सेवा संस्थान में भोजन कराया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रेमलता जागेटिया ने भोजन में झूठन ना छोड़ने की सलाह दी। सचिव कविता समदानी ने स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वंदना सोनी, शीतल बिरला, पायल गग्गड, मंजू अजमेरा और निर्मला तापड़िया ने सहयोग प्रदान किया।