लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक) । तहसीलदार उनियारा प्रवीण सैनी ने शनिवार को शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया ।उन्होंने निरीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारी प्रभारी से सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्लैगशिप योजनाओं एवं रोगियों को दी जा रहीं सुविधाओं के बारे मे जानकारी ली । तहसीलदार ने ओपिडी, डीडीसी केंद्र मे उपलब्ध दवाओं की जानकारी , परिसर, लेबर रूम, सामान्य वार्ड, चिकित्सालय की लेबोरेट्री में उपस्थित स्टाफ़ से वहां की जाने वाली जांचों की जानकारी ली साथ ही जांच रिपोर्ट मरीजों को समय पर देने के निर्देश दिए । इस दौरान चिकित्सालय में साफ सफाई व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी रविन्द्र खींची को नियमित सफाई बनाय रखने, संस्थागत प्रसव मे बढ़ोतरी, नियमित पर्यवेक्षण करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।