Home latest 3100 फीट हर्ष पर्वत पर चंग ढप के साथ होली स्नेह मिलन...

3100 फीट हर्ष पर्वत पर चंग ढप के साथ होली स्नेह मिलन समारोह मनाया

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

योगेश ऋषिका
सीकर। हर्ष पहाड़ पर होली स्नेह मिलन का आयोजन किया गया l होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में देशी खाना और परम्परागत संसाधनों के साथ स्थानीय कलाकारों ने चंग धमाल के साथ लोगों को गाने बजाने का अवसर मिला l जहाँ देर रात तक लोग गाते बजाते रहें l इस कार्यक्रम का मुख्य धेय था शुद्ध प्राकृतिक वातावरण में भागदौड़ तनाव से दूर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ एक दूसरे से मिलना अपनी ढ़ोल धप चंग धमाल की संस्कृति का आने वाली पीढ़ियों के लिए संरक्षण करना जिससे ऐसे कार्यक्रम चलते रहें l इस दौरान सुरेश पार्षद, अध्यक्ष राजेश सैनी, जिला परिषद सदस्य परमानंद सैनी, गोविन्द सुईवाल, प्रवीण नायक, नरपत, पूर्णमल, सांवरमल पालवास,चिमन लाल गुर्जर ,मुकेश सैनी, शंकर हर्ष सहित कई लोग उपस्थिति रहें l

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version