जयपुर। जयपुर जोधपुर अजमेर डिस्कॉम 1 करोड़ 39 लाख उपभोक्ताओं से बिजली पर फ्यूल सरचार्ज के नाम पर करीब 5:30 सौ करोड़ से की वसूली करेगा। यह वसूल 33 पैसे प्रति यूनिट का फ्यूल सरचार्ज जनवरी से मार्च 2021 में खर्च की गई बिजली पर लगाया जा रहा है । जिसे अगले 3 महीने के बिलों में वसूल किया जाएगा। फ्यूल चार्ज उपभोक्ता के बिल में अगले 2 महीने के बिलों में 3:50 से 8:50 तक का फ्यूल सरचार्ज वसूला जाएगा। जयपुर डिस्कॉम ही 200 करोड रुपए की वसूली करेगा। फ्यूल चार्ज की राशि जोड़ने के लिए लेखा शाखा को आदेश भिजवा दिया गया है।