नई दिल्ली ।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नया प्रोटोकोल जारी किया है। जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। अब तक देश भर में कहीं भी सूर्यास्त के बाद किसी भी अस्पताल में पोस्टमार्टम नहीं हो सकता था लेकिन पर्याप्त बुनियादी ढांचे वाले अस्पतालों में अब सूर्यास्त के बाद भी पोस्टमार्टम किया जा सकेगा । इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नया प्रोटोकॉल जारी कर दिया है । स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यह फैसला अंगदान को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। आपको बता दें कि कई बार शाम को ही निधन होने के बाद सूर्यास्त के कारण पोस्टमार्टम नहीं किया जाता था । तब परिजनों को पोस्टमार्टम के लिए दूसरे दिन सवेरे 10:00 बजे तक का इंतजार करना पड़ता था । जिसके चलते कई बार परिजनों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता था। कई पर विवादास्पद मामलों में यह बड़ी परेशानी का कारण बन जाते हैं और सूर्यास्त के बाद पोस्टमार्टम होने की व्यवस्था लागू होने से इस तरह के मामले में जल्दी हल हो सकेंगे।