- Advertisement -
श्री गंगानगर, श्रीकरणपुर । भीम सिंह रिपोर्टर श्री करनपुर से खबर
कस्बे की समाजसेवी संस्था हैप्पीनेस फाउंडेशन द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन,
करणपुर की ब्राहम्ण धर्मशाला मे हैप्पीनेस फाउंडेशन संस्था के इस कार्यक्रम हुआ आयोजन,
हैप्पीनेस फाउंडेशन द्वारा संचालित 10वीं कक्षा के ट्यूशन क्लासिस में अध्ययन करके अच्छे अंको से पास होने वाले विधार्थियों व उक्त ट्यूशन क्लासिस में नि:शुल्क अपनी शिक्षा का योगदान देने वाले शिक्षकों का हुआ सम्मान,
वहीं कस्बे में पिछले दिनों बच्चों की गर्मियों की छुट्टियों के समय हैप्पीनेस फाउंडेशन द्वारा चालये गए परिंदे में पानी भरो अभियान के तहत इस अभियान में भाग लेने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चों का भी हो रहा सम्मान….
- Advertisement -