जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया है। जोशी ने कहा- सरकार के मंत्री बजरंग दल को बेन करने की बात कर रहे हैं। राजस्थान सरकार ने अपने घोषणा पत्र में महंगाई को कम करनी की बात करती है लेकिन राहत कैंप नहीं ये जनता के लिए आफत कैंप बन रहे हैं। लेकिन हकीकत में ये है कि जनता इन कैंपों में पहुंच रही है। लोग लगातार रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। भाजापा नेता और कार्यर्ताओं ने इस कार्यक्रम से दूरी बना ली है।