चिरंजीवी योजना का लाभ उठाने के लिए अस्पताल ने मरीज के साथ आए लोगों का भी किया ऑपरेशन

0
- Advertisement -

जयपुर। पैसों की भूख में निजी अस्पताल वाले किस तरह अंधे हो रहे हैं दूसरों की जान के साथ खिलवाड़ करने में भी उन्हें थोड़ी सी भी शर्म नहीं आ रही है। मामला जयपुर के सिरसी रोड का है यहां रजत हॉस्पिटल में एक मामला सामने आया है। जहाँ मरीज के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर जबरन ऑपरेशन करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया । मरीज के परिजनों ने बताया कि सांस की बीमारी का इलाज कराने आया था इसके बावजूद डॉक्टरों ने जबरन मरीज के घुटनों का ऑपरेशन कर दिया । यही नहीं डॉक्टर ने मरीज के साथ आए अटेंडेंट का भी ऑपरेशन कर दिया। चिरंजीवी योजना का पैसा उठाने के लिए उसने अटेंडेंट को भी मरीज बना दिया। ये जानकारी दूसरे लोगों को लगी तो उन्होंने अस्पताल के बाहर बड़ा हंगामा किया और अब थाने में मुकदमा दर्ज कराने की कोशिश की जा रही है। मरीज के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधक यहां आने वाले मरीजों को बहला-फुसलाकर उनके ऑपरेशन करके मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का पैसा उठाता है। यदि किसी महिला ने पेट दर्द के लिए जांच कराई तो उसके अपेंडिक्स का ऑपरेशन कर देंगे। किसी व्यक्ति ने पेट दर्द के लिए जांच कराई तो उसके पथरी का ऑपरेशन कर देंगे। कान, दांत में दर्द होंगे तो उसका भी ऑपरेशन करके पैसा खा लेंगे । इस तरह से यह लोग सिर्फ अपनी जेब भरने के लिए लोगों को राहत की जगह दर्द दे रहे हैं। ऐसे डॉक्टरों का लाइसेंस रद्द होना चाहिए और सरकार को इस तरह के अस्पतालों काएम्पलनमेन्ट रद्द करना चाहिए।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here