लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर,।(आर एन सांवरिया) सर्व कुमावत क्षत्रिय महासभा ने रविवार को जानकी पैराडाइस, गांधी पथ, वैशाली नगर, जयपुर में अपनी साधारण सभा, प्रतिभा सम्मान और सामूहिक गोठ का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में विशाल संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री जोरा राम कुमावत थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में फुलेरा के पूर्व विधायक और राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा निर्मल कुमावत, भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ. महेंद्र कुमावत और सहकारिता प्रकोष्ट के सह संयोजक सुनील कुमावत उपस्थित थे।
सर्व कुमावत क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर बंबोरिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि मुख्य परामर्शदाता और पूर्व उप महापौर नगर निगम जयपुर विमल कुमावत ने साधारण सभा के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी और सभी सदस्यों की सादर उपस्थिति में प्रस्तावों को पारित किया गया।
इस अवसर पर, केबिनेट मंत्री जोरा राम कुमावत ने समाज के लोगों को संघटित रहकर व्यापारिक और राजनीतिक रूप से आगे बढ़ने की बात कही। इसके अलावा, समाज की प्रतिभाओं और बालक-बालिकाओं का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री रूपसिंह करागवाल, प्रदेश अध्यक्ष अमर चंद कुमावत, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा संजीव वर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष भारती तोंदवाल भाजपा नेता सुनील कुमावत शाहि कई गणमान्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।
अंत में, सभी समाज बंधुओं ने सामूहिक गोठ का आनंद उठाया।