जयपुर। अखिल भारतीय बैरवा महासभा द्वारा डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा जी को जन्मदिन की बधाई दी । जिसमें हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम गोमा , दिल्ली प्रदेश महामंत्री मनोज बैरवा , डॉ नाथू लाल और द्वारका की स्थानीय टीम हरि सिंह , सतीश ,सुल्तान , महेश , जगदीश , मंजू देवी ने बैरवा समाज की चर्चा की।
दिल्ली और हरियाणा के स्थानीय अध्यक्ष ने उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा को समाज के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित भी किया । दिल्ली और हरियाणा प्रदेश से आए बैरवा समाज के पदाधिकारियों ने डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को पुष्पगुच्छ भेंट किये और जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।