- Advertisement -

अलवर । (चंद्रशेखर शर्मा ब्यूरो चीफ) सरस डेयरी में चिप लगाकर दूध की हेराफेरी का मामला सामने आया है। इस मामले में प्रशासन ने सीसीटीवी मॉनिटरिंग के प्रभारी सौरव गौड को सस्पेंड, कर दिया है ।

एमडी राकेश कुमार विजय ने सौरव गोद को सस्पेंड करने की आदेश जारी कर दिए हैं । सौरव पर मिलीभगत कर हजारों लीटर दूध बढ़ाने के आरोप लग रहे थे, पूर्व में भी फर्जीवाड़ेे से प्रमोशन लेने की शिकायत पर सौरभ की जांच चल रही है । फिलहाल अरावली विहार थाना पुलिस और ACB मामले की कर जांच कर रही है। इस मामले में और भी कई प्लासी हो सकते हैं सौरव गौड़ का मुंह खुलता है तो देरी के कई स्थानीय अधिकारी कर्मचारी इस पूरे मामले में लिफ्त कराए जा सकते हैं।
- Advertisement -