समदड़ी । (प्रेम सोनी ब्यूरो चीफ )समदड़ी स्वच्छ भारत मिशन को लेकर ग्राम पंचायत हुई अलर्ट ।समदडी कस्बे में जगह-जगह लग रहे थे कचरे के ढेर को लेकर ग्राम पंचायत द्वारा तिपहिया वाहन लगाकर प्रत्येक गली और मोहल्ले में जाकर घर-घर से जमा हुए कचरे को लेकर लूनी नदी में ले जाकर डाल दिया जाता है। जिससे कि कस्बे में गंदगी का किसी प्रकार का कोई अंबार नहीं लग पाए। इसलिए कचरे को जलाकर नष्ट कर दिया जाता है। इससे कस्बे वासियों में ग्राम पंचायत द्वारा ऐसी पहल की सराहना की जा रही है और स्वच्छ भारत मिशन की पालना को मध्य नजर रखते हुए ग्राम पंचायत बखूबी अपना कर्तव्य निभा रही हैं । इसलिए हर कोई ग्राम पंचायत की सराहना करता हुआ नजर आ रहा है और ग्राम पंचायत से हर कोई अपेक्षा करता है कि ऐसा कार्य हर साल निरंतर जारी रहे, ताकि कस्बे में किसी प्रकार का गंदगी का अंबार नहीं लग पाए और ग्रामीणों को गंदगी से पनप ने वाली बीमारी से राहत मिल सके ।
समदड़ी में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन शुरू
- Advertisement -
- Advertisement -