शहीद कुलदीप सिंह राव के परिजनों को गहलोत सरकार देगी 1 करोड़ रुपए

0
- Advertisement -

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए झुंझुनू के स्क्वार्डन लीडर कुलदीप सिंह राव के परिजनों को ₹10000000 सहायता राशि के रूप में देने का निर्णय किया है । मुख्यमंत्री ने उसके साथ ही राव के परिजनों को करगिल शहीदों के समान ही पैकेज देने की घोषणा भी की है। आपको बता दें कि कुलदीप सिंह राव सीडीएस चीफ बिपिन सिंह रावत के साथ हादसे में शहीद हो गए थे। कुलदीप झुंझुनू जिले के गांव घरडाना खुर्द के रहने वाले हैं।। उनके पिता भी आर्मी में है और उनकी बड़ी-बहन भी सेना में कैप्टन है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here