धौलपुर । बसई डांग थाना इलाके के बरहमपुर गांव में पत्नी के नाराज होकर मायके चले जाने से एक युवक ने खुद के पेट में गोली मार ली। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया । जहां युवक की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। थाना अधिकारी मोहन सिंह ने बताया कि बड़ी पुरा गांव का रहने वाला 28 वर्षीय गजराज पुत्र रामजीलाल के गोली लगने की सूचना मिली थी। इसी दौरान युवक को बाइक पर अस्पताल ले जाते हुए गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। जहां से कर दिया है युवक की शादी 1 वर्ष पूर्व हुई थी युवक नशे का आदि है। नशे के कारण ही छोड़कर मायके चली गई । पत्नी के मायके जाने से नाराज युवक ने खुद को गोली मार ली । पुलिस ने मौके पर से अवैध देसी कट्टा बरामद कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।