अलवर,कठूमर। (इकलेश शर्मा ) जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं ,अपराधियों द्वारा पुलिस कार्यवाही के दौरान पुलिस पर हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही है।
अभी दो दिन पूर्व अलवर के थानागाजी में पुलिस टीम पर हमला हुआ था,कि कठूमर थाना पुलिस से भी मारपीट का मामला सामने आया है।
कठूमर थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि मुकेश जाट निवासी बड़का हाल निवासी रेटा रोड़ कठूमर के एक चैक बाउंस मामले में वारंट थे जिसे पकड़ने कठूमर पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल नमोनारायण तथा दो पुलिसकर्मी आरोपी के घर गए थे कि पुलिस को देखते ही आरोपी और उसके परिजनों ने विरोध किया । पुलिसकर्मियों से धक्का मुक्की तथा मारपीट कर दी और भाग गए । सुचना पर कठूमर थाना प्रभारी संजय शर्मा मय महिला पुलिसकर्मी जाब्ते के घटनास्थल पर पहुंचे जहां एक महिला तथा एक अन्य को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कठूमर थाने में हैड कांस्टेबल की रिपोर्ट पर राजकार्य में बाधा तथा मारपीट का मामला दर्ज कराया है।
बाइट -संजय शर्मा थानाधिकारी कठूमर