Home rajasthan निशुल्क चिकित्सा शिविर में 228 रोगियों ने उठाया लाभ

निशुल्क चिकित्सा शिविर में 228 रोगियों ने उठाया लाभ

0


भरतपुर। अग्रवाल भवन समिति द्वारा खिरनी घाट स्थित अग्रवाल भवन में आयोजित निशुल्क हड्डी रोग, फिजियोथेरेपी एवं होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में 228 रोगियों की जांच कर चिकित्सा की गई। शिविर संयोजक विनोद सिंघल ने बताया कि जयपुर के महात्मा गांधी हॉस्पीटल व वेलटन हॉस्पीटल के हड्डी जोड रोग, स्पाइन एवं स्पोर्टस इंजरी रोग विशेशज्ञ डॉ. रोहित गोयल, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल गुप्ता, वरिष्ठ फिजियोथेरापिस्ट डॉ बीएन शर्मा एवं होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ नेहा मोदी ने अपनी सेवाएॅ दीं। कैम्प में स्लिप डिस्क, रीढ की हड्डी की दवी हुई नस, अर्थराइटस, घुटने दर्द की अत्याधुनिक मशीनों से फिजियोथेरेपी की गई। शिविर में सभी राोगियों की निशुल्क जांच कर दवाईयां वितरित की गई। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भरतपुर जिला अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अतुल मित्तल ने कहा कि आर्थिक रूप से सक्षम लोग बडे हॉस्पीटल से चिकित्सा करवा सकते हैं लेकिन सामान्य स्तर एवं जरूरतमंदों को निशुल्क चिकित्सा लाभ देने के लिए इस तरह शिविर आयोजित करना आवश्यक है। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष सुरेश बंसल, मोहन मित्तल, हरीमोहन मित्तल, एडवोकेट चन्द्रमोहन गुप्ता, प्रेम गोयल, पुरूषोत्तम डीगिया, अनिल गुप्ता, महेश सिंघल, प्रहलाद गुूप्ता, विनोद मेडीकल, सतीश मित्तल, आलोक बंसल, विष्णु लोहिया, गोपाल सर्वेयर, संजय गुूप्ता, महेश गोयल सर्राफ, डॉ. रवि गुूप्ता आदि ने शिविर में उपस्थित रहकर सहयोग किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version