जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की कार विद्याधर नगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। राजे की कार को एक अन्य महिला कार चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में वसुंधरा राजे बाल – बाल बच गई और उन्हें किसी भी तरह की चोट नहीं आई है। लेकिन उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई है। राजे के किसी भी तरह से चोट नहीं आने पर सभी ने राहत की सांस ली। राजे ने बताया कि भगवान का लाख- लाख शुक्र है सब सुरक्षित है। वहीं घटना की जानकारी के बाद मौके पर ट्रैफिक और विदयाधर नगर थाना पुलिस पहुंच गई। महिला कार चालक से भी पूछताछ की जा रही है। महिला कार चालक भी हादसे से डर गई । महिला कार चालक को भी किसी तरह की चोट नहीं आने से सबने राहत की सांस ली। पुलिस ने बताया की राजे का काफिला बियानी कॅालेज के सामने से आ रहा था जिसे साइड से कार ने टक्कर मार दी। कार ने राजे साइड में ही टक्कर मारी जिसके चलते किसी भी तरह का नुकसान हो सकता था।