समदड़ी , बालोतरा। (प्रेम सोनी वरिष्ठ संवाददाता) समदड़ी कस्बे में स्वर्णकार समाज के आराध्य देव संत अणदाराम महाराज बगेची परिसर में प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें दसवीं और बारहवीं कक्षा में उत्तीणृर्य अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को प्रतिमाओं को भामाशाहों की ओर से प्रशस्ति – पत्र एवं सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रतिभाओं को सम्मानित तो किया गया लेकिन आयोज में स्वर्णकार समाज के पत्रकार प्रेम सोनी को सम्मानित करना भूल गए और जब इस विषय में बात चली तो समाज के महामंत्री ने अपनी भूल को स्वीकार किया और कहा कि समाज से भूल हुई हैं की पत्रकार मातृ समाज का समरी कसमे में एक ही है जो प्रतिभा श्रेणी में आता है वही भामाशाह रायचंद सोनी अजीत की ओर पत्रकार प्रेम सोनी को अपने निजी आवास पर अपनी इच्छा अनुसार सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया और कहा कि समाज से बोल जाती है इसलिए आप किसी भी प्रकार से समाज की भूल को गहराई में ना ले वही जिन जिन भामाशाहों ने व्यवस्था ली थी वह इस प्रकार है, रायचंद सोनी सिल्वर मेडल प्रतिभाओं के लिए 90 प्रदान किया, भोजन की व्यवस्था स्वर्गीय भंवर लाल बाड़मेरा धवा परिवार की ओर से ली गई, फोटो फ्रेम नरेश हेड़ाऊ बालोतरा, अल्पाहार की व्यवस्था राजेंद्र कुमार महेचा समदड़ी की ओर से व्यवस्था में सहयोग किया गया, इस मौके पर उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम कोटडिया, संयोजक खीवराज बाड़मेर धवा, संस्था महामंत्री रामधन बाड़मेरा, पीरचंद बालोतरा, मोतीलाल पाटौदी, कोषाध्यक्ष सोहनलाल महेचा, दिनेश कुमार जोधपुर शाहिद प्रतिभा सम्मान समारोह टीम एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे,