जयपुर। गणगौर महिला ग्रुप द्वारा गोपालपुरा बाईपास स्थित होटल में रिमझिम सावन री तीज नाम से इस महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में राजस्थान की समृद्ध कला और संस्कृति सचिव को रंग-बिरंगे राजस्थानी परिधान में सजी धजी गणगौर महिला ग्रुप की सदस्यों ने राजस्थानी लोक गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किए। जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। इस अवसर पर महिलाओं ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए। संस्थापक सुशीला भारती ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आयुषी शेखावत का स्वागत किया। कार्यक्रम के सहभागी गणेश चंद्र सक्सेना, हंसराज धवल और आयुष कल्ला का भी स्वागत किया गया। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ राजपूती और लहंगा चुन्नी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसकी विजेता रेनू सिंह रही। रूपाली तीज का खिताब रूपा शर्मा को मिला। अतिथि वर्ग में जया सोलन, सुनीता मधुकर ने खिताब जीता । महिलाओं ने लहरियों में कैटवॉक किया। कमेटी के सदस्य जया कला और दिव्य दिव्या भारती ने कार्यक्रम में अतिथियों का आभार भी प्रकट किया।