Home rajasthan रीट परीक्षा में नकल के लिए चप्पल में लगाया ब्लूटूथ, कोचिंग सेंटर...

रीट परीक्षा में नकल के लिए चप्पल में लगाया ब्लूटूथ, कोचिंग सेंटर संचालक धरा गया

0

आरोपी बीकानेर में चलाता है कोचिंग सेंटर

अजमेर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) -2021 अजमेर में 179 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। परीक्षा केन्द्रों पर सुबह से ही परीक्षार्थियों का आना शुरू हो गया। इनको एक घंटे पहले प्रवेश देना शुरू किया। इसी दौरान एक नकलची पकड़ा अजमेर जिले के किशनगढ़ के तेली मोहल्ला स्थित आचार्य धर्मसागर स्कूल में एक नकलची पकड़ा है। हालाकिं पुलिस ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है। बताया जाता है कि अभ्यर्थी ब्लू टूथ डिवाइस के माध्यम​​​​​​​ से नकल का प्रयास कर रहा था। चुरु निवासी अभ्यर्थी बीकानेर में कोचिंग चलाता है। सेन्टर के अन्दर ही पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं जिला कलेक्टर और एसपी ने अभय कमांड सेंटर का दौरा कर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पूरे शहर की जानकारी ली साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम को निर्देश दिए ताकि शहर में किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version