सभी मृतक बारां जिले के रहने वाले
सीकर जा रहे थे परीक्षा देने
मुख्यमंत्री ने जताई संवेदना और की आर्थिक मदद
चाकसू ।बारां जिले से सीकर जिले में रीट परीक्षा देने जा रहे हैं। रीट अभ्यर्थियों की इको कार चाकसू बाईपास पर एक ट्रेलर में घुस गई, जिसके चलते 6 अभ्यर्थियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ,वहीं पांच अन्य अभ्यर्थी गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें इलाज के लिए जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल और सवाई मानसिंह अस्पताल में भेजा गया है । पुलिस के अनुसार सभी अभ्यर्थी से चाकसू बाईपास होते हुए सीकर जा रहे थे। अचानक उनकी कार सामने से आ रहे ट्रेलर में घुस गई जिसके चलते यह हादसा हुआ। पुलिस ने लोगों की मदद से शव को मोर्चरी तक पहुंचाया और घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया । घटना की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए आर्थिक सहायता के तौर पर मृतकों के परिजनों को ₹200000 और घायलों को ₹50000 की मुख्यमंत्री सहायता कोष से मदद की घोषणा की है । उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा देने जाते समय अपने वाहनों को धीमी गति से चलाएं और सावधानीपूर्वक यात्रा करें जिससे किसी तरह का हादसा नहीं हो सके।