जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट बहस के दौरान कहा कि प्रदेश में कुल 3 लाख पदों पर भर्तियां की जाएगी। इनमें एक लाख हो चुकी है। एक लाख की प्रोसेसिंग चल रही है और आने वाले समय में एक लाख पदों पर और भर्ती निकाली जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नकल और माफिया के चलते कुछ परीक्षाओं को रद्द करने के कारण ये प्रोसेस लेट हो गया। इसके कारण युवाओं को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।