Home rajasthan मानवता परोपकार के लिए 61 प्रतिभाएं समर्पण समाज गौरव 2021 अवार्ड से...

मानवता परोपकार के लिए 61 प्रतिभाएं समर्पण समाज गौरव 2021 अवार्ड से सम्मानित

0

जयपुर। मानवता एवं परोपकार के लिए समर्पित संस्था समर्पण द्वारा जयपुर के प्रतापनगर स्थित रावत पब्लिक स्कूल के निर्मला ऑडिटोरियम में समर्पण समाज गौरव 2021 अवार्ड दिवाली से मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नीरज डांगी थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त आईएएस अतिरिक्त मुख्य सचिव सुदर्शन सेठी ने की। विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त आईआरएस के. सी. घुमरिया थे। पूर्व आईएएस महेंद्र सिंह, बीएल जाटावत, आई एफ एस दीप चंद बैरवा, राज्य वस्तू व सेवा कर के विशेष आयुक्त आरपी बैरवा , अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निदेशक एमके गोयल, दिल्ली मेट्रो के कार्यकारी निदेशक सूर्य प्रकाश, रावत एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन बी एस रावत, दिल्ली नगर निगम के वरिष्ठ अभियंता अनिल कुमार, रावत एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक नरेंद्र सिंह रावत, सेवानिवृत्त कर्नल एसएस शेखावत, आरएसआरडीसी लिमिटेड के महाप्रबंधक सुभाष आर्य, स्कूल आफ लॉ अपेक्स विश्वविद्यालय की डीन डॉ आराधना परमार , रामनगरिया के थाना प्रभारी पुरुषोत्तम महेरिया मौजूद रहे। आयोजकों ने समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 61 विभूतियों को समर्पण समाज गौरव अवार्ड से सम्मानित किया। इनमें के.सी. घुमरिया को समाज सेवा के लिए मदर टेरेसा समर्पण समाज गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया । सामाजिक न्याय के लिए डॉक्टर बी आर अंबेडकर समर्पण अवार्ड एडवोकेट महावीर जिंदल, शोध एवं अविष्कार के लिए डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम समर्पण समाज गौरव डॉक्टर संगीता आर्य को। शिक्षा के लिए समर्पण समर्थन समाज गौरव डॉक्टर रजनी परमार को , चिकित्सा में डॉ बिधान चंद्र राय समर्पण समाज गौरव पदम श्री डॉक्टर विजय कुमार शाह को, साहित्य में मुंशी प्रेमचंद समर्पण समाज गौरव मीनाक्षी कंवर राजपुरोहित को, खेलकूद में मेजर ध्यानचंद अवार्ड बॉडीबिल्डर प्रिया सिंह को, अध्यात्म में बाबा हरदेव सिंह समर्पण समारोह जोगिंदर कौर को, पर्यावरण में सुंदरलाल बहुगुणा समर्पण समाज समाज सेविका अंजलि गोयल को, कला एवं संस्कृति भूपेन हजारीका महिला सशक्तिकरण में रानी लक्ष्मीबाई समर्थन समाज गौरव डॉक्टर जगदीश प्रसाद को, पत्रकारिता में कुलदीप नैयर समर्पण समारोह समापन गौरव आशा पटेल को, उद्यमिता में धीरूभाई अंबानी समर्पण समाज द्वारा डॉ सुनीता दामिनी को दिया गया ।

समर्पण संस्था के संस्थापक डॉ दौलतराम माल्या ने सभी का स्वागत किया और संस्था की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। पूर्व जिला न्यायाधीश एवं संस्था के मुख्य सलाहकार उदय चंद्र बारूपाल ने उद्बोधन दिया। इस अवसर पर कोरियोग्राफर अंजू माथुर के निर्देशन में एक लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। लोक गायक कलाकार वेदराज बठेरी ने संस्था गतिविधियों पर एक लोकगीत और कवित्री प्रतिमा व संगीतकार सौरव सोनी ने संस्था की विचारधारा पर किया कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुदर्शन सेठी ने कहा कि समाज की बेहतरी के लिए कार्य करने वाले व्यक्तियों का सम्मान होने से उनके जीवन में और उत्कृष्टता आती है। और कार्यक्रम के अंत में संस्था के मुख्य संरक्षक अब्दूल सलाम साहब ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version