- Advertisement -
जयपुर। राज्यसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों के बीच मचा घमासान अब एसीबी तक पहुंच गया है। राज्य के जलदाय मंत्री डॅा. महेश जोशी ने आज एसीबी कार्यालय पहुंचकर परिवाद दिया है। जोशी ने एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी को बताया कि राज्यसभा चुनावों में बीजेपी धनबल के आधार पर विधायकों की खरीद फरोख्त में जुटी है। इसलिए इस पूरे मामले में नजर रखी जाए। हमारे और निर्दलीय विधायकों को लगातार प्रलोभन दिया जा रहा है। इसलिए इस पर नजर रखी जाए। इसके साथ ही अब एसीबी विधायकों पर नजर रखेगी। जहां भी जो भी संदेहास्पद है अब उनके पीछे पुलिस लग जाएगी।
- Advertisement -