Home latest महेश जोशी ने एसीबी में राज्यसभा चुनावों में खरीद- फरोख्त को लेकर...

महेश जोशी ने एसीबी में राज्यसभा चुनावों में खरीद- फरोख्त को लेकर कराया परिवाद दायर

0

जयपुर। राज्यसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों के बीच मचा घमासान अब एसीबी तक पहुंच गया है। राज्य के जलदाय मंत्री डॅा. महेश जोशी ने आज एसीबी कार्यालय पहुंचकर परिवाद दिया है। जोशी ने एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी को बताया कि राज्यसभा चुनावों में बीजेपी धनबल के आधार पर विधायकों की खरीद फरोख्त में जुटी है। इसलिए इस पूरे मामले में नजर रखी जाए। हमारे और निर्दलीय विधायकों को लगातार प्रलोभन दिया जा रहा है। इसलिए इस पर नजर रखी जाए। इसके साथ ही अब एसीबी विधायकों पर नजर रखेगी। जहां भी जो भी संदेहास्पद है अब उनके पीछे पुलिस लग जाएगी।

Previous articleलो जी हो गया राजीनामा!
Next articleडरपोक निकला लॉरेंस बिश्नोई 6 बार लगाई गुहार
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version