Home rajasthan बैरवा समाज ने किया टोंक में सचिन पायलट का जोरदार स्वागत

बैरवा समाज ने किया टोंक में सचिन पायलट का जोरदार स्वागत

0


विकास कार्यों की निरन्तरता बनाये रखने के लिए
कांग्रेस को विजयी बनाये-पायलट

पायलट ने किये 241 करोड रूपये के विकास कार्यों
का शिलान्यास एवं लोकार्पण

टोंक। प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट आज टोंक विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहें। पायलट ने आज पं.स. टोंक के ऊम (काबरा), अरनियामाल, वजीरपुरा (ताखोली), सांखना, महुवा (छान), भरनी, करीमपुरा (दाखिया), टोंक शहर के वार्ड नं. 22 के बाड़ाजेरेकिला, वार्ड नं. 36 के बछेरों की घेर में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर ग्रामीणों एवं आमजन से संवाद किया तथा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

हरिप्रसाद बैरवा को जिला अध्यक्ष बनने पर बैरवा समाज ने किया पायलट का स्वागत

साथ ही सचिन पायलट के कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य एवं
हरिप्रसाद बैरवा के टोंक जिलाध्यक्ष बनने पर बैरवा समाज की ओर से बैरवा धर्मशाला, टोंक में आयोजित सम्मान समारोह में भी शिरकत तथा बैरवा धर्मशाला में विकास कार्य करवाने के लिए विधायक मद से 31 लाख रूपये दिये जाने की घोषणा की। टोंक शहर में आयोजित कार्यक्रम में पायलट ने दिव्यांगों को 10 स्कूटी का वितरण किया।
श्री पायलट ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले पौने पांच साल में हमने हर क्षेत्र में विकास के कार्य करने का प्रयास किया है। परन्तु मेरी हमेशा प्राथमिकता रही है कि शिक्षा के क्षेत्र में अधिक से अधिक कार्य किया जाये। बच्चों को शिक्षा का अच्छा वातावरण मिलेगा, वे पढ़-लिखकर अच्छे पदों पर बैठेंगे तो क्षेत्र का विकास स्वतः ही होगा। इन पांच सालों में हमने कोराना जैसी विपत्तियों का भी सामना किया। परन्तु आप सभी का सहयोग मिलता रहा और हमने हर मुश्किल का डटकर मुकाबला किया। इन पांच सालों में पूरे टोंक में सड़क तंत्र को ऐतिहासिक रूप से विकसित किया गया है।


उन्होंने कहा कि केन्द्र में सत्ता में काबिज भाजपा आज देश में दमन की राजनीति से काम कर रही है। पत्रकारों के घरों, दफ्तरों पर छापे डालकर, उनको डराने, धमकाने का काम किया जा रहा है। सरकारी जांच ऐजेन्सियों का जमकर दुरूपयोग किया जा रहा है। भाजपा पिछले 9 सालों में किसान विरोधी तीन काले कानून, अग्निवीर, जी.एस.टी., नोटबंदी जैसी जनविरोधी नीतियां बनायी। भाजपा की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश के नौजवान निराशा के दौर से गुजर रहा है। देश में बेरोजगारी, महंगाई दिनोंदिन बढ़ रही है। भाजपा के शासन में अमीर और अधिक अमीर तथा गरीब और अधिक गरीब होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा अफवाहें फैलाकर, भ्रमित करके वोट बटोरने का काम करती है। पिछले 9 साल में प्रदेश की जनता ने लगातार दो बार भाजपा को 25 के 25 सांसद जीताकर दिये। मैं पूछना चाहता हूं भाजपा के सांसदों कि उन्होंने इन 9 सालों में प्रदेश को कोई एक भी नई परियोजना आदि केन्द्र से दिलवायी क्या। भाजपा का विश्वास विकास में नहीं है। भाजपा धर्म, जाति के नाम पर बरगलाकर, लोगों की भावनाएं भड़काकर वोट बटोरना चाहती है। मेरी आपसे अपील है कि इनकी भ्रामक बातें में नहीं आये और आपसी प्यार, भाई-चारा कायम रखें। क्षेत्र में माहौल अच्छा होगा, शांति, भाईचारा बना रहेगा तो विकास के नये आयाम स्थापित होंगे, निवेश बढेगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। महिला आरक्षण पर वाहवाही लूटने वाली भाजपा वास्तव में महिलाओं को आरक्षण नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल पास हुआ 2023 में और इसे लागू किया जायेगा सात साल बाद 2030 में। इससे भाजपा की मंशा साफ जाहिर होती है।
उन्होंने कहा कि कुछ समय पश्चात् लोकतंत्र का पर्व आहूत होगा। मेरी आप सभी से विशेषकर महिलाओं से अपील है कि मतदान का प्रयोग आवश्यक रूप से करें। उन्होंने कहा कि हमने बिना पक्षपात के क्षेत्र में विकास के कार्य करने का काम किया है। उन्होंने आव्हान किया कि कांग्रेस शासनकाल में हुए विकास कार्यो को ध्यान में रखकर अपने मत का सुदपयोग करें और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर पार्टी को विजयी बनायें।
इस अवसर पर पायलट ने नगर परिषद क्षेत्र में सीवर लाईन डालने के 108 करोड़ रूपये के कार्य के शिलान्यास सहित कुल 241 करोड रूपये के विकास कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version