Home rajasthan फर्जी नर्सिंग कॉलेज एवं अवैध कोचिंग संस्थानों के खिलाफ एबीवीपी ने ...

फर्जी नर्सिंग कॉलेज एवं अवैध कोचिंग संस्थानों के खिलाफ एबीवीपी ने कलेक्टर को ज्ञापन सोंपा

0

डूंगरपुर पी जैन वरिष्ठ संवाददाता जिला संयोजक महिपाल गमेती ने बताया कि विगत कुछ दिन पूर्व संभागीय आयुक्त नीरज के पवन द्वारा डूंगरपुर जिले में अवैध नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान एवं कोचिंग संस्थानों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। जिसमें कई ऐसे कोचिंग संस्थान है,जो कोचिंग संस्थानों के नियमों के निर्देश और पालन नहीं कर रहे हैं साथ ही अवैध फीस वसूली कर रहे हैं एवं फर्जी नर्सिंग कॉलेजो का अवैध संचालन कर फर्जी डिग्रियां दी जा रही है और यहां के छात्राओं को भ्रमित कर अवैध फीस वसूली जा रही है जो की सरकार के नियमो का कतई पालन नहीं कर रहे। ऐसी संस्थाओं के माध्यम से जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा उन कॉलेज और कोचिंगों का औचक निरीक्षण किया गया तो वहां पर फायर सेफ्टी एवं नियम जो की कोचिंग संस्थानों में पाए जाने चाहिए वह नहीं पाएं गए और उन नियमों को ताक पर रखकर कोचिंग संस्थान संचालित किये जा रहे। जिसमे सर्वोदय कोचिंग संस्थान सदर थाना, स्वास्तिक कोचिंग संस्थान डुंगरपुर, वत्स एजुकेशन रेती स्टेंड डुंगरपुर एवं ऐसे कई कोचिंग एवं राजस्थान नर्सिंग इंस्टीट्यूट कांसलटेंट है जो इस प्रकार के प्रकरण में लिप्त है।
ऐसी संस्थानों पर विशेष रूप से कार्रवाई नहीं की गई तो विद्यार्थी परिषद बड़े स्तर पर आंदोलन करेगा।ज्ञापन में कार्यसमिति सदस्य राजेन्द्र खराडी, पूर्व काॅलेज इकाई अध्यक्ष भावेश डामोर, डूंगरपुर नगर मंत्री मनपाल सिंह अहाड़ा, परितोष पंचाल अजित सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version