Home rajasthan अमृत पर्यावरण महोत्सव’ के उपलक्ष्य में पौधों का वितरण

अमृत पर्यावरण महोत्सव’ के उपलक्ष्य में पौधों का वितरण

0

कुचामनसिटी। (विमल पारीक वरिष्ठ संवाददाता) सोनी देवी सोमानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को 7 अगस्त को आयोज्य ‘अमृत पर्यावरण महोत्सव’ के उपलक्ष्य में 101 छायादार एवं फलदार पौधों का वितरण किया गया। सेवानिवृत्त ब्लॉक साक्षरता समन्वयक एवं पर्यावरणप्रेमी चम्पालाल कुमावत ने विद्यार्थियों को 30 जामुन के पौधों का स्वंयं की ओर से वितरित किए।
उप प्राचार्य लक्ष्मण शर्मा ने बताया कि बिगड़ते पर्यावरणीय स्वरूप को सहेजने के लिए प्रत्येक नागरिक को सकारात्मक प्रयास करने होंगे। इसमें विद्यार्थियों का विशेष योगदान है। प्रत्येक विद्यार्थी एवं शिक्षकों को उपलब्ध स्थान के अनुसार कम से कम पाँच पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा करके पर्यावरण संरक्षण में योगदान देना चाहिए।

संस्था प्रधान सुमेधा सिंह ने छात्राओं को पौधे वितरण कर अमृत पर्यावरण महोत्सव पर पौधे लगाने, पौधारोपण के स्थान को हरियालो राजस्थान ऐप पर जियो टैग करने व पर्यावरणीय जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर शारदा लोरा, शबनम, मंजुला जाखड़, प्रवीण मीणा, सीता शर्मा, उर्मिला पारीक, शगुफ्ता शाहीन, ललिता नागर, शोभा देवी, कमला जाट, उर्मिला शर्मा आदि शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version