प्रियंका और राहुल गांधी ने लखीमपुर खीरी में की पीड़ित किसान परिवारों से मुलाकात

0
- Advertisement -

लखनऊ। प्रियंका गांधी और राहुल गांधी लखीमपुर खीरी में किसान हिंसा में मारे गए मृतकों के परिजनों से मुलाकात की । इस दौरान प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने मृतक किसानों के परिजनों को भरोसा दिलाया और कहा कि संकट ओर दुःख की इस घड़ी में पूरी कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है। प्रियंका गांधी ने कहां की में लखीमपुर खीरी आकर खुश हूँ। कम से कम किसानों की तकलीफ में शामिल तो हो सकी। हालांकि यहां आने के लिए उन्हें बहुत ज्यादा संघर्ष करना पड़ा लेकिन यह संघर्ष किसानों के बलिदान के आगे कोई मायने नहीं रखता है। वे हमेशा किसानों के साथ रहेगी। उन्होंने कहा लोकतंत्र में कोई भी सरकार इस तरह आंदोलन को कुचलने कृत्य नहीं कर सकती । सरकार ने अभी तक भी उन आरोपियों को नहीं गिरफ्तार किया जिन्होंने आंदोलन कर रहे किसानों को कुचल कर मार दिया, इससे साफ है कि सरकार कहीं न कहीं किसानों को किसानों की हत्या करने वालों को बचाना चाहती है । हम जब तक किसानों को कुचलने वालों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती ,किसानों को न्याय नहीं मिलता ,उनका संघर्ष जारी रहेगा । कांग्रेस पार्टी शांत नहीं रहेगी और आंदोलन करेगी।

- Advertisement -
Previous articleसचिन पायलट को मुरादाबाद से पुलिस ने बैरंग लौटाया
Next article
loktodaynews
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here