लखनऊ। प्रियंका गांधी और राहुल गांधी लखीमपुर खीरी में किसान हिंसा में मारे गए मृतकों के परिजनों से मुलाकात की । इस दौरान प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने मृतक किसानों के परिजनों को भरोसा दिलाया और कहा कि संकट ओर दुःख की इस घड़ी में पूरी कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है। प्रियंका गांधी ने कहां की में लखीमपुर खीरी आकर खुश हूँ। कम से कम किसानों की तकलीफ में शामिल तो हो सकी। हालांकि यहां आने के लिए उन्हें बहुत ज्यादा संघर्ष करना पड़ा लेकिन यह संघर्ष किसानों के बलिदान के आगे कोई मायने नहीं रखता है। वे हमेशा किसानों के साथ रहेगी। उन्होंने कहा लोकतंत्र में कोई भी सरकार इस तरह आंदोलन को कुचलने कृत्य नहीं कर सकती । सरकार ने अभी तक भी उन आरोपियों को नहीं गिरफ्तार किया जिन्होंने आंदोलन कर रहे किसानों को कुचल कर मार दिया, इससे साफ है कि सरकार कहीं न कहीं किसानों को किसानों की हत्या करने वालों को बचाना चाहती है । हम जब तक किसानों को कुचलने वालों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती ,किसानों को न्याय नहीं मिलता ,उनका संघर्ष जारी रहेगा । कांग्रेस पार्टी शांत नहीं रहेगी और आंदोलन करेगी।