पीसांगन में भी हर्षोल्लास उत्साह एवं उमंग के साथ मना रहे बारावफात

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब के जन्मोत्सव पर निकाल रहे जलसा

पीसांगन,अजमेर । (ओमप्रकाश चौधरी) मुस्लिम धर्मावलंबियों की ओर से पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के लोगों ने हजरत साहब को याद करते हुए विशाल जलसा निकाला। इस दौरान जलसा व्यापारी मौहल्ला स्थित मदीना मस्जिद और थाने के पास स्थित बड़ी मस्जिद से शुरू हुआ, जो बजरंग मार्केट, गणगौरी चौक, भैरू दरवाजा, बस स्टैंड चौराहा,पुराने थाने के पीछे,झुंझालिया चौक,व्यापारी मौहल्ला होते हुए पुनः मस्जिद पहुंचकर संपन्न हुआ।


बड़ी मस्जिद के मौलाना महबूब आलम, छोटी मस्जिद के मौलाना गुलफाम आलम, ईदगाह मस्जिद में मौलाना अब्दुल हमीद, अक्शा मस्जिद के मौलाना जमाल, सदर इस्माइल ठेकेदार व बाबू लोहार घोड़े पर सवार थे। पीछे जलसे में युवा वर्ग सहित समाज के लोग नबी की सरकार के जयकारे लगा रहे थे, इसी प्रकार ग्राम गोविंदगढ़ में भी मुहम्मद साहब के जन्मदिन पर धूमधाम से जलसा निकाला गया। जलसे के दौरान कानून व्यवस्था का जिम्मा थानाधिकारी विक्रम सेवावत ने संभाल रखा था।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here